Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2017

Visaaranai movie review in hindi

Interrogation हिंदी में अर्थ है "पूछताछ " एक ऐसी फिल्म जो भारत के सिस्टम को नंगा करता है एक ऐसी मूवी जो बताती है सिस्टम कैसे खिलौने की तरह खेलता है एक बहुत बढ़िया ढंग से लिखी गयी फ़िल्म जोकि एक अकाल्पनिक किताब पर आधारित है दो भाषाओ के आपसी मतभेद को दिखाते हुए शुरू हुई फ़िल्म अंत मे जाकर आपको यह सोचने को मजबूर कर देगी की आखिर इस समाज को कहा से बचाना शुरू करे ओर कहा तक बचाये कुछ पल के लिए लगता है कोई प्रेम कहानी शुरू होने वाली है कुछ पल के लिए लगता है कि कुछ और होने वाला है इतना कुछ कुछ करते करते ये फ़िल्म बहुत कुछ कर जाती है बताती है कि कैसे गांधी की मूर्ति के सामने क्या क्या हो सकता है भारत के भविष्य को एक डरावना रास्ता बताती हुई ये फ़िल्म अगर ऑस्कर के लिए गयी है तो कह सकते है कि ये साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्मो में से एक थी